झज्जर, 30 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि भारत और दुनिया में मानवता की रक्षा के लिए सनातन धर्म की रक्षा करना आवश्यक है।
योगी ने लोगों को उन विरोधी ताकतों के प्रति भी सतर्क रहने को कहा, जो नशीले पदार्थों और धर्मांतरण के माध्यम से समाज को कमजोर करने का प्रयास करती हैं।
योगी ने हरियाणा के झज्जर जिले के कबलाना गांव में एक धार्मिक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भारत और दुनिया में मानवता की रक्षा के लिए सनातन धर्म की रक्षा करना आवश्यक है। अगर हमें इस चराचर जगत की रक्षा करनी है, तो सनातन धर्म की रक्षा करनी होगी। इसे हर हाल में संरक्षित करना होगा।’’
अयोध्या में राम मंदिर के ऊपर 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से फहराए गए भगवा धर्मध्वज का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि यह ध्वज सनातन गौरव का प्रतीक बन गया है।
उन्होंने 2019 में उच्चतम न्यायालय के फैसले से मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने के बाद से इसके औपचारिक रूप से पूरा होने तक की घटनाओं का भी जिक्र किया।
योगी ने कहा कि हरियाणा प्रगति कर रहा है, क्योंकि यहां ‘डबल इंजन’ वाली सरकार है।
उन्होंने कहा, ‘‘हरियाणा अपने लोकप्रिय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है और विकास के नये प्रतिमान स्थापित कर रहा है।’’
योगी ने कहा, ‘‘जब स्वर्णिम काल आता है, तो लोगों को स्वाभाविक रूप से उतना ही सचेत और सतर्क भी रहना पड़ता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब भारत का स्वर्णिम काल आया, तो विदेशी हमले होने लगे।’’
योगी ने कहा, ‘‘हमें सतर्क रहना होगा। हमें याद रखना होगा कि सनातन विरोधी कोई भी कार्य स्वीकार्य नहीं है। याद रखें कि हमें विभाजित नहीं होना है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बंटेंगे तो कटेंगे। हमें जाति, तुष्टिकरण, क्षेत्र या भाषा के नाम पर नहीं बंटना है। हम सभी को एकजुट रहना है।’’
योगी ने कहा कि सनातन धर्म का झंडा ‘‘हर सनातनी’’ के घर में दिखाई देना चाहिए।
उन्होंने नशीले पदार्थों के बारे में कहा कि ये विनाश का कारण बनते हैं और व्यक्ति की सोचने की क्षमता को नष्ट कर देते हैं तथा सभी प्रकार के नशीले पदार्थों का हर कीमत पर उन्मूलन किया जाना चाहिए।
योगी ने कहा, ‘‘हमें अपने युवाओं को नशे से बचाना है। हमें अपनी वर्तमान पीढ़ी को बचाना है, हमें समाज को बचाना है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘याद रखिए, हमारे दुश्मन लगातार हमारी ताक में हैं। वे किसी न किसी रूप में नशे का कारोबार फैलाना चाहते हैं और सीमा पार से ऐसी शरारतें की जा रही हैं। हमें जाने-अनजाने में कभी भी इनका शिकार नहीं होना चाहिए। वरना भावी पीढ़ियां हमें कभी माफ नहीं करेंगी।’’
इस अवसर पर योगी ने नाथ संप्रदाय से जुड़े सभी संतों से अपील करते हुए कहा कि वे हर धार्मिक कार्यक्रम में धर्मांतरण, लव जिहाद और नशाखोरी के खिलाफ आवाज उठाएं।
भाषा सिम्मी पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
