scorecardresearch
Sunday, 30 November, 2025
होमदेशयौन उत्पीड़न मामला : विधायक ममकूटाथिल के पलक्कड़ स्थित अपार्टमेंट की ली गई तलाशी

यौन उत्पीड़न मामला : विधायक ममकूटाथिल के पलक्कड़ स्थित अपार्टमेंट की ली गई तलाशी

Text Size:

पलक्कड़ (केरल), 30 नवंबर (भाषा) एक महिला का यौन उत्पीड़न करने के मामले में मुकदमे का सामना कर रहे कांग्रेस के निलंबित विधायक राहुल ममकूटाथिल के अपार्टमेंट की रविवार को तलाशी ली गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की दो टीम सुबह से ही कुनाथुरमेडु स्थित उनके अपार्टमेंट में साक्ष्य जुटाने के लिए तलाशी ले रही हैं।

पीड़िता ने 28 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने कहा था कि मई महीने के अंतिम सप्ताह में उक्त अपार्टमेंट में दो दिनों तक ममकूटाथिल ने कथित तौर पर उससे दुष्कर्म किया था। उस वक्त वह गर्भवती थी।

पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता के इस बयान की पुष्टि के लिए कि वह उस स्थान पर गई थी और जांच के तहत अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरें उसने बरामद की है।

अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान विभिन्न दस्तावेजों की भी जांच की गई। पुलिस के पहुंचने पर ममकूटाथिल के कर्मचारी अपार्टमेंट में मौजूद थे।

विधायक के खिलाफ शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है। उन्होंने तिरुवनंतपुरम जिला एवं प्रधान सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है, जिस पर बुधवार को सुनवाई होने की उम्मीद है।

ममकूटाथिल के अलावा, उसके मित्र जोबी जोसेफ को भी प्राथमिकी में नामजद किया गया है और फिलहाल वह भी फरार है। जोसेफ ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता को गर्भपात कराने के लिए 30 मई को कार के अंदर गोलियां दी थीं।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments