scorecardresearch
Sunday, 30 November, 2025
होमदेशशत्रुघ्न सिन्हा ने दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को किया याद

शत्रुघ्न सिन्हा ने दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को किया याद

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) दिग्गज अभिनेता एवं सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने दिवंगत बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखा।

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने पोस्ट में धर्मेंद्र को एक शानदार व्यक्ति बताया है।

धर्मेंद्र का गत सोमवार को 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। धर्मेंद्र ने 65 साल के अपने करियर में ‘सत्यकाम’ से लेकर ‘शोले’ तक 300 फिल्मों में काम किया और खुद को सिनेमा की दुनिया में स्थापित किया।

शत्रुघ्न सिन्हा ने धर्मेंद्र के साथ ‘ब्लैकमेल’ (1973), ‘दोस्त’ (1974), ‘जलजला’ (1988) जैसी कई फिल्मों में काम किया।

सिन्हा ने शनिवार को अपने ‘एक्स’ हैंडल पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह दिवंगत अभिनेता और उनके बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ नजर आ रहे हैं।

सिन्हा ने कहा कि वह हाल ही में धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने उनके घर गए थे, जहां उन्होंने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।

सिन्हा ने तस्वीरों के साथ अपने पोस्ट में लिखा, ‘‘ दिल्ली से लौटते समय, बहुत भारी दुःखी मन से अपने सबसे प्रिय पारिवारिक मित्र, हमारे बड़े भाई धर्मेंद्र के घर गया। उनके अद्भुत बेटों सन्नी देओल और बॉबी देओल के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों से मिलना दिल को छू लेने वाला अनुभव था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन सभी से मिलकर बहुत अच्छा लगा और धर्मजी को एक अद्भुत व्यक्तित्व के रूप में याद किया। उन्होंने अनगिनत लोगों के जीवन को प्रभावित किया और वह हमेशा अमर रहेंगे। इस दुखद घड़ी में उनकी शांति और शक्ति के लिए प्रार्थना करता हूं।’’

भाषा रवि कांत रवि कांत धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments