गोंडा (उप्र) 29 नवम्बर (भाषा) जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में चाय की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति का शव अपने कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान दीपू मौर्य (35) के तौर पर हुई है जो यहां उमरी बेगमगंज का रहने वाला था।
दीपू की पत्नी ज्योति मौर्य ने बताया कि उनका पति पिछले पांच वर्षों से अपने भाई हरीश मौर्य के साथ महाराजगंज तिराहे पर चाय की दुकान चला रहा था और परिवार बाजार में किराए के कमरे में रहता है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात परिजन जब कमरे में पहुंचे तो दीपू को फंदे से लटका हुआ देखा। पत्नी ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।
अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
दीपू के पिता राजकुमार मौर्य ने घटना को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका व्यक्त की है।
प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है तथा प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं जफर नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
