मंगलूरु (कर्नाटक), 28 नवंबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मक्का और मूंग की कीमतों में तेज गिरावट के चलते राज्य में पैदा गंभीर कृषि संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध करते हुए उन्हें पत्र लिखा है।
यह पत्र शुक्रवार को प्रदेश के स्वास्थ्य एवं जिला प्रभारी मंत्री दिनेश गुंडू राव ने मंगलूरू अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री को सौंपा।
ज्ञापन के मुताबिक, इन फसलों की कीमत केंद्र द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे आने की वजह से पूरे कर्नाटक में किसान मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,400 रुपये प्रति क्विंटल जबकि मूंग का समर्थन मूल्य 8,768 रुपये प्रति क्विंटल है।
कर्नाटक में मक्का का मूल्य वर्तमान में 1,600-1,800 रुपये, जबकि मूंग का मूल्य वर्तमान में 5,400 रुपये प्रति क्विंटल है। इस राज्य में इस मानसून में 17.94 लाख हेक्टेयर में मक्का और 4.16 लाख हेक्टेयर में मूंग की खेती की गई जिससे मक्के का उत्पादन 54.74 लाख टन और मूंग का उत्पादन 1.98 लाख टन अनुमानित है।
ज्ञापन में कहा गया है कि कीमतों में तेज गिरावट की वजह से जो सीजन समृद्धि का होना चाहिए, वह संकट में तब्दील हो गया है।
मुख्यमंत्री ने केंद्र से पांच बड़े कदम उठाने की मांग की है। इनमें नाफेड, एफसीआई और एनसीसीएफ द्वारा तत्काल एमएसपी पर खरीद, एथनॉल इकाइयों के लिए किसानों या एफपीओ से मक्के की सीधी खरीद, कर्नाटक की उत्पादन क्षमता के मुताबिक इसके एथनॉल आबंटन में वृद्धि, मक्के के आयात पर प्रतिबंध और मूंग की खरीद में गुणवत्ता नियमों में ढील शामिल हैं।
भाषा सं राजेंद्र
नोमान रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
