नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि दूसरी तिमाही में 8.2 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि यह दर्शाती है कि सुधारों और राजकोषीय मजबूती ने भारतीय अर्थव्यवस्था को ठोस वृद्धि और रफ्तार दी है।
सीतारमण ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘विभिन्न आर्थिक संकेतक भी निरंतर आर्थिक गति और व्यापक आधार पर खपत में वृद्धि की पुष्टि करते हैं।’
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय अर्थव्यवस्था ने सितंबर तिमाही में अनुमानों से अधिक 8.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो कि पिछली छह तिमाहियों में सबसे अधिक है। इस वृद्धि में जीएसटी दर कटौती के बाद उत्पादन में बढ़ोतरी की अहम भूमिका रही।
वित्त मंत्री ने सोशल मीडिआ मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि के अनुमान भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूत वृद्धि और रफ्तार को दर्शाते हैं। 8.2 प्रतिशत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि के साथ भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था है।’
इसके साथ चालू वित्त वर्ष में की पहली छमाही में स्थिर कीमतों पर जीडीपी के आकार में आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
सीतारमण ने कहा कि यह वृद्धि लगातार राजकोषीय मजबूती, लक्षित सार्वजनिक निवेश और उत्पादकता बढ़ाने वाले एवं कारोबारी सुगमता लाने वाले विभिन्न सुधारों के कारण संभव हुई है।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार इस वृद्धि की गति बनाए रखने और दीर्घकालिक आर्थिक वृद्धि को समर्थन देने वाले सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
