scorecardresearch
Tuesday, 2 December, 2025
होमदेशअर्थजगतवैश्विक बाजारों में मजबूत धारणा से सोना, चांदी में तेजी

वैश्विक बाजारों में मजबूत धारणा से सोना, चांदी में तेजी

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख और निवेशकों की कारोबारी दिलचस्पी को देखते हुए शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 700 रुपये बढ़कर 1,30,160 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। बाजार के जानकारों ने यह कहा।

चांदी की कीमत में भी लगातार चौथे दिन तेजी रही और यह 3,000 रुपये मजबूत हुई।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 700 रुपये बढ़कर 1,29,560 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स मिलाकर) हो गयी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सोने में तेजी आई…। दिसंबर में फेडरल रिजर्व के ब्याज दर कटौती की बढ़ती उम्मीदों से इसे समर्थन मिला।’’

उन्होंने कहा कि फेडरल रिजर्व द्वारा संभावित ब्याज दर कटौती को लेकर नई उम्मीद और डॉलर के स्थिर रहने से इस हफ्ते सोने की कीमतों को अच्छा समर्थन मिला है।

चांदी की कीमत में भी लगातार चौथे सत्र में तेजी जारी रही और यह 3,000 रुपये बढ़कर 1,71,200 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स मिलाकर) हो गई।

सोमवार को जो चांदी 1,55,000 रुपये प्रति किग्रा के स्तर पर थी वह पिछले चार सत्रों में 16,200 रुपये और बढ़ गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में, हाजिर सोना 12.44, या 0.30 प्रतिशत बढ़कर 4,169.88 डॉलर प्रति औंस हो गया।

मिराए एसेट शेयरखान के जिंस प्रमुख प्रवीण सिंह ने कहा, ‘‘फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की हाल में नरम टिप्पणियों के बाद ब्याज दर में कटौती की उम्मीद से हाजिर सोना की बोली अच्छी बनी हुई है।’’

विश्व की छह प्रमुख प्रतिस्पर्धी मुद्रओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को मापने वाला, डॉलर सूचकांक 0.16 प्रतिशत बढ़कर 99.75 पर रहा। इससे सोने की बढ़त पर अंकुश लगा।

हाजिर चांदी 0.77 प्रतिशत बढ़कर 53.81 डॉलर प्रति औंस पर रही। यह लगातार पांचवां दिन है, जब इसमें बढ़त है। भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments