नयी दिल्ली/कोलंबो, 27 नवंबर (भाषा) चंद्र पाल सिंह यादव को बृहस्पतिवार को कोलंबो में हुई इंटरनेशनल कोऑपरेटिव अलायंस एशिया-पैसिफिक (आईसीए-एपी) की 17वीं असेंबली में निर्विरोध फिर से चेयरमैन चुन लिया गया।
आईसीए ने एक बयान में कहा कि असेंबली में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 32 देशों के 800 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, जिसमें क्षेत्रीय बोर्ड के लिए 10 निदेशक और दो उपाध्यक्ष भी चुने गए।
आईसीए दुनिया भर में लगभग 30 लाख सहकारी संस्थाओं का प्रतिनिधत्व करने वाला सबसे बड़ी निकाय है।
यादव नेशनल कोऑपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया (एनसीयूआई) के अध्यक्ष रह चुके हैं और अभी कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) के चेयरमैन हैं।
यादव, राज्यसभा और लोकसभा दोनों के पूर्व सदस्य, बुंदेलखंड क्षेत्र के एक जाने-माने नेता हैं।
यादव ने अपने दोबारा चुने जाने के बाद कहा, ‘‘मैं सहकारिता क्षेत्र में भारत को वैश्विक अगुवा बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मेरा मिशन यह पक्का करना है कि हर किसान को सहकारिता मंच से फायदा हो और किसानों की आय बढ़ाने का सरकार का दृष्टिकोण सच हो।’’
असेंबली में भारतीय प्रतिनिधियों ने यादव को निर्विरोध दोबारा चुने जाने पर बधाई दी। भारत के बड़े सहकारिता संगठनों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय हिस्सा लिया, जिससे वैश्विक सहकारिता मंच पर देश की उपस्थिति मजबूत हुई।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
