scorecardresearch
Saturday, 15 November, 2025
होमदेशमिर्जापुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ट्रक चालक समेत दो की मौत

मिर्जापुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ट्रक चालक समेत दो की मौत

Text Size:

मिर्जापुर (उप्र), 14 नवंबर (भाषा) मिर्जापुर जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर अहरौरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक ट्रक में यूरिया भर रहे एक ट्रक चालक और एक उर्वरक पंप कर्मचारी को एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अहरौरा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सदानंद सिंह ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर मुजडीह गांव के पास तड़के लगभग 3-4 बजे हुई।

पुलिस के अनुसार, वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर स्थित मामा-भांजा यूरिया पंप पर यूरिया लोड करने के लिए सोनभद्र से एक ट्रक आया था। भदोही जिले के लठिया निवासी ट्रक चालक राम दुलारे (48) और सोनभद्र के चोपन के तेलगुड़वा गांव के निवासी मजदूर विजय भारती (32) जब खाद लाद रहे थे, तभी सोनभद्र की ओर से तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद वाहन वाराणसी की ओर भाग गया। सिंह ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को अहरौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्‍होंने कहा कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments