अमरावती, 14 नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की शानदार जीत प्रगतिशील शासन देने की उसकी क्षमता में लोगों के विश्वास को दर्शाती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत की दृष्टि को भी दर्शाती है।
नायडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बिहार में राजग की शानदार और ऐतिहासिक जीत प्रगतिशील शासन देने की उसकी क्षमता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत की दृष्टि में लोगों के निरंतर विश्वास को दर्शाती है।’’
राजग के सहयोगी और केंद्र में इसके एक प्रमुख घटक दल तेदेपा के प्रमुख ने नीतीश कुमार तथा भाजपा और जद(यू) के सभी ‘विजेताओं’ को बधाई दी।
उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भी राजग को बधाई देते हुए कहा कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली विकासोन्मुखी सरकार को बनाये रखने के लिए स्पष्ट और निर्णायक जनादेश दिया है।
भाषा सुभाष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
