scorecardresearch
Friday, 14 November, 2025
होमदेशपंजाब: तरन तारन सीट पर अकाली दल उम्मीदवार सुखविंदर कौर आगे

पंजाब: तरन तारन सीट पर अकाली दल उम्मीदवार सुखविंदर कौर आगे

Text Size:

तरन तारन (पंजाब), 14 नवंबर (भाषा) पंजाब के तरन तारन विधानसभा क्षेत्र से शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा मतगणना के शुरुआती रुझानों के अनुसार सबसे आगे हैं, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू पीछे हैं।

रंधावा 5,843 मत से आगे हैं जबकि ‘आप’ उम्मीदवार को अब तक 4,363 वोट मिले हैं।

कांग्रेस उम्मीदवार करणबीर सिंह बुर्ज 2,955 मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं और निर्दलीय उम्मीदवार मनदीप सिंह 1,889 मतों के साथ चौथे स्थान पर हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार 435 मतों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

तरन तारन उपचुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह आठ बजे शुरू हुई। मतदान मंगलवार को हुआ था जिसमें 60.95 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

तरन तारन विधानसभा सीट ‘आप’ विधायक कश्मीर सिंह सोहल के जून में निधन के बाद खाली हो गई थी।

पिद्दी स्थित ‘इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ नर्सिंग’ में बनाए गए मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि मतगणना 16 दौर में पूरी होगी। चुनाव मैदान में 15 उम्मीदवार हैं।

भाषा

सिम्मी वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments