इंदौर, 12 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में प्रशासन ने कुल 2.21 करोड़ रुपये कीमत वाली अवैध शराब, मदिरा बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री और भांग को रोड रोलर चलाकर बुधवार को नष्ट कर दिया। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन की समिति के सामने मेमदी गांव में अवैध शराब, मदिरा निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्री और भांग को रोड रोलर चलाकर नष्ट कर दिया गया और इस माल का कुल बाजार मूल्य 2.21 करोड़ रुपये था।
उन्होंने बताया कि नियम-कायदों के तहत नष्ट की गई अवैध खेप में देशी-विदेशी मदिरा और भांग के साथ ही बीयर, स्प्रिट और महुआ लहान (महुआ के फूलों से तैयार किण्वित घोल जिसका उपयोग कच्ची शराब बनाने में किया जाता है) शामिल था।
अधिकारी ने बताया कि इस खेप को आबकारी विभाग ने कैलेंडर वर्ष 2024 के दौरान इंदौर जिले में नशीले पदार्थों की गैरकानूनी गतिविधियों के 7,942 मामलों में जब्त किया था।
भाषा हर्ष शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
