कोलकाता, 12 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बांग्लादेश सीमा के पास 88.34 लाख रुपये मूल्य के सोने के बिस्कुट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बीएसएफ ने कहा है कि सोने की तस्करी की कोशिश की सूचना के आधार पर मंगलवार को तराली-1 सीमा चौकी क्षेत्र में हकीमपुर चेक पोस्ट पर सतर्कता बढ़ा दी गई।
किसान के वेश में संदिग्ध व्यक्ति को हकीमपुर बाजार से स्वरूपदाह की ओर जाते समय रोका गया। पुलिस ने बताया कि उसके कपड़े की एक गांठ में भूरे रंग के टेप में लिपटा एक पैकेट छिपा हुआ मिला।
बीएसएफ ने बताया कि पैकेट में छह सोने के बिस्कुट मिले और संदिग्ध को तुरंत हिरासत में ले लिया गया।
संदिग्ध ने कबूल किया कि सोना सीमा पार बांग्लादेश से यहां लाया गया था।
भाषा तान्या सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
