scorecardresearch
Wednesday, 12 November, 2025
होमदेशतुलजापुर मादक पदार्थ मामले के आरोपी भाजपा में शामिल : विपक्ष बोला कि उन्हें ‘सत्ता का संरक्षण’ है

तुलजापुर मादक पदार्थ मामले के आरोपी भाजपा में शामिल : विपक्ष बोला कि उन्हें ‘सत्ता का संरक्षण’ है

Text Size:

छत्रपति संभाजीनगर, 12 नवंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले सहित महाराष्ट्र के विपक्षी दलों के नेताओं ने तुलजापुर मादक पदार्थ मामले के कुछ आरोपियों को कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल करने के लिए सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधा और जानना चाहा है कि ऐसे व्यक्तियों को सत्ता पक्ष की ओर से संरक्षण क्यों दिया जा रहा है।

धाराशिव जिले की पुलिस ने इसी साल 14 फरवरी को सोलापुर-तुलजापुर रोड स्थित तमालवाड़ी जांच चौकी पर 2.5 लाख रुपये मूल्य की मेफेड्रोन नामक नशीली दवा जब्त की थी। यह मादक पदार्थ तुलजापुर ले जाया जा रहा था, जो देवी तुलजा भवानी के मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। पुलिस ने इस सिलसिले में कम से कम 14 लोगों को गिरफ्तार किया था।

विपक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा ने मंगलवार को पार्टी के स्थानीय विधायक राणा जगजीत सिंह पाटिल की मौजूदगी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस मामले के कुछ आरोपियों को पार्टी में शामिल किया गया।

महाराष्ट्र में 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के लिए चुनाव दो दिसंबर को होंगे और मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

सुले ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लिखे एक पत्र में कहा, ‘‘तुलजापुर शहर के कुछ लोगों को कल भाजपा में शामिल किया गया। इनमें शहर के मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में आरोपी भी शामिल हैं… सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ये लोग भाजपा कार्यालय में जिम्मेदार नेताओं की मौजूदगी में शामिल हुए। इसके साथ ही, यह देखना भी उतना ही चिंताजनक है कि मादक पदार्थों की तस्करी को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है।’’

बारामती से सांसद सुले ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा पत्र में कहा, ‘‘लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रत्येक राजनीतिक दल को अपने संगठन का विस्तार करने का अधिकार है… हालांकि, सार्वजनिक जीवन में सक्रिय प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह किसी भी हानिकारक या सामाजिक रूप से विनाशकारी प्रवृत्ति को आश्रय न दे…।’’

राज्य विधान परिषद के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और शिवसेना (उबाठा) नेता अंबादास दानवे ने भी सत्तारूढ़ पार्टी पर इस कदम के लिए निशाना साधा।

उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘तुलजापुर में मादक पदार्थ मामले के एक आरोपी को भाजपा में प्रवेश मिल जाता है। भू-माफिया,परिवहन माफिया – ऐसे कई संदिग्ध कारोबारी पहले से ही भाजपा में हैं। अब, मादक पदार्थ के मामलों में दागी लोगों को भी भाजपा ‘जनता की सेवा करने का मौका’ दे रही है। यह देखकर दिवंगत अटलजी (पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी) की आत्मा क्या कह रही होगी, यह सोचने वाली बात है!’’

शिवसेना(उबाठा) सांसद ओमप्रकाश राजेनिम्बालकर ने कहा कि उन्होंने (आरोपियों ने) तुलजापुर शहर को बदनाम किया और इससे भी अधिक गंभीर बात यह है कि युवाओं को नशे का शिकार बनाया। उन्होंने जनता से अपील की कि वह ऐसे व्यक्तियों को संरक्षण देने वालों को सबक सिखाए।

भाषा त्र धीरज मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments