scorecardresearch
Wednesday, 12 November, 2025
होमदेशलाल किला विस्फोट का विषय संसदीय समिति की बैठक में उठा, अध्यक्ष ने चर्चा से इनकार किया

लाल किला विस्फोट का विषय संसदीय समिति की बैठक में उठा, अध्यक्ष ने चर्चा से इनकार किया

Text Size:

दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) संसद की गृह मामलों की स्थायी समिति की बुधवार को हुई बैठक में लाल किले के निकट के हुए विस्फोट का विषय उठाया गया, लेकिन समिति के अध्यक्ष ने इस मामले पर चर्चा से इनकार कर दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

बैठक में मौजूद एक सदस्य के अनुसार, लाल किले के पास सोमवार शाम को हुए विस्फोट का मुद्दा तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद ने उठाया था। तृणमूल सांसद ने कथित खुफिया विफलता पर भी चिंता जताई।

सूत्र ने बताया कि समिति के अध्यक्ष राधा मोहन दास अग्रवाल ने चर्चा करने से इनकार कर दिया और इस मुद्दे पर किसी भी स्वप्रेरित बयान की अनुमति भी नहीं दी।

गृह मामलों की संसदीय स्थायी समिति की बुधवार को एक बैठक हो रही है और इसके एजेंडे में ‘आपदा प्रबंधन’ विषय शामिल हैं।

समिति इस विषय पर गृह मंत्रालय, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए), राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और महानिदेशालय (अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षक) के विचार सुनेगी।

बीते सोमवार को लाल किला यातायात सिग्नल के निकट धीमी गति से चलती एक गाड़ी में हुए उच्च-तीव्रता वाले विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई थी।

भाषा हक

हक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments