scorecardresearch
Wednesday, 12 November, 2025
होमदेशबीड जिले में बाइक सवार दो लोगों ने व्यक्ति से 2.5 लाख रुपये छीने

बीड जिले में बाइक सवार दो लोगों ने व्यक्ति से 2.5 लाख रुपये छीने

Text Size:

बीड, 12 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक व्यक्ति से एक बैग कथित रूप से छीन लिया जिसमें 2.5 लाख रुपये रखे थे। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह घटना मंगलवार अपराह्न करीब दो बजे गेवराई कस्बे में घटी।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित दादासाहेब यादव ने अपने नये मकान के निर्माण के लिए बैंक से 2.5 लाख रुपये निकाले थे।

एक अधिकारी ने बताया, ‘जब वह मुख्य सड़क से गुजर रहे थे, तभी एक स्पोर्ट्स बाइक पर सवार दो लोग पीछे से उनके पास आए। पीछे बैठे व्यक्ति ने यादव के हाथ से पैसे रखा बैग छीन लिया और फिर दोनों तेजी से भाग गए।’

उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस टीम दोनों की तलाश कर रही हैं।

भाषा नोमान अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments