scorecardresearch
Wednesday, 12 November, 2025
होमदेशदिल्ली विस्फोट: शिवसेना (उबाठा), बजरंग दल ने जम्मू में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन किया

दिल्ली विस्फोट: शिवसेना (उबाठा), बजरंग दल ने जम्मू में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन किया

Text Size:

जम्मू, 12 नवंबर (भाषा) शिवसेना (उबाठा) और राष्ट्रीय बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बुधवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ अलग-अलग प्रदर्शन किए और हाल ही में दिल्ली में हुए कार बम विस्फोट के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

इंदिरा चौक और जम्मू बस स्टैंड के बाहर विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, जहां प्रतिभागियों ने नारेबाजी की और पाकिस्तानी झंडे जलाए, साथ ही जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर और लश्कर-ए-तैयबा संस्थापक हाफिज मोहम्मद सईद सहित आतंकवादियों की तस्वीरें भी जलाईं।

पुलिस द्वारा जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने और तीन चिकित्सकों एवं पांच अन्य को गिरफ्तार करने के कुछ ही घंटे बाद, दिल्ली के लालकिला क्षेत्र के निकट एक धीमी गति से चलती कार में उच्च तीव्रता वाला एक विस्फोट हुआ, जिसमें 12 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने जम्मू कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में फैले आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करके लगभग 2,900 किलोग्राम विस्फोटक और ज्वलनशील पदार्थ जब्त किए थे।

शिवसेना (उबाठा) की जम्मू कश्मीर इकाई अध्यक्ष मनीष साहनी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पाकिस्तान ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई सबक नहीं सीखा है और अपनी नापाक हरकतें जम्मू कश्मीर से देश के दूसरे हिस्सों में फैला दी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घोषणा की थी कि देश में किसी भी आतंकी घटना को युद्ध का कृत्य माना जाएगा और अब आतंकवाद की जननी को खत्म करने का समय आ गया है।’’

उन्होंने कहा कि आतंकवाद में सफेदपोश लोगों की संलिप्तता एक बड़ी चिंता का विषय है और देश के खिलाफ काम करने वाले सभी लोगों की पहचान की जानी चाहिए।

शिवसेना (उबाठा) नेता ने कहा, ‘‘दिल्ली विस्फोट के दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाना चाहिए और उन्हें कड़ी सजा दी जानी चाहिए।’’

राष्ट्रीय बजरंग दल के नेता राकेश बजरंगी ने भी आतंकवाद को लगातार समर्थन देने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

भाषा अमित अविनाश शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments