scorecardresearch
Wednesday, 12 November, 2025
होमदेशसीवेज शोधन संयंत्र की सफाई के दौरान दम घुटने से एक श्रमिक की मौत, दूसरा गंभीर

सीवेज शोधन संयंत्र की सफाई के दौरान दम घुटने से एक श्रमिक की मौत, दूसरा गंभीर

Text Size:

मुंबई, 12 नवंबर (भाषा) मुंबई के पवई इलाके में बुधवार को एक आवासीय परिसर के सीवेज शोधन संयंत्र (एसटीपी) की सफाई के दौरान दम घुटने से एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, सुबह 10 बजकर 42 मिनट पर दमकल विभाग को घटना की सूचना मिली।

एक स्थानीय अधिकारी ने बताया, ‘‘एक निजी कंपनी के दो श्रमिक पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल के सामने ‘राज ग्रैंड दोई बिल्डिंग’ के एसटीपी की सफाई कर रहे थे, तभी संयंत्र के अंदर दम घुटने से वे वहीं फंस गए।’’

उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने दोनों को बाहर निकाला और हीरानंदानी अस्पताल पहुंचाया।

अधिकारियों के मुताबिक, लगभग 25 वर्षीय एक श्रमिक को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दूसरे श्रमिक फूलचंद कुमार (28) की हालत गंभीर है और उसका इलाज गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में किया जा रहा है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

भाषा खारी शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments