ईटानगर, 12 नवंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) ने राज्य में चलाए जा रहे ‘वोट चोरी’ अभियान के तहत 50,000 से अधिक हस्ताक्षर एकत्र किए हैं।
इन हस्ताक्षरों को हाल ही में अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के अध्यक्ष बोसीराम सिरम द्वारा व्यक्तिगत रूप से नयी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के मुख्यालय में प्रस्तुत किए गए हैं।
सिरम ने बुधवार को यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘एकत्रित हस्ताक्षर सिर्फ संख्या नहीं हैं, बल्कि उन लोगों की आवज हैं, जिनके साथ विश्वासघात हुआ है।’’
उन्होंने दोहराया कि अरुणाचल प्रदेश भारत के लोकतंत्र की पवित्रता और निष्पक्षता को बहाल करने के राष्ट्रीय संघर्ष में अग्रणी योगदानकर्ता के रूप में खड़ा है।
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने संकल्प लिया कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक लोगों का वास्तविक जनादेश पुनः प्राप्त नहीं हो जाता।
कांग्रेस ने ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान के बैनर तले 15 सितंबर से 28 सितंबर तक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया था। यह कांग्रेस और ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के संयुक्त पहल का हिस्सा था।
सिरम ने इस अभियान को ‘लोकतंत्र को पुनः प्राप्त करने के लिए एक जन आंदोलन की शुरुआत’ करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी युवाओं, छात्रों, महिलाओं, किसानों, नागरिक समाज और जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर तब तक अपने संगठित प्रयास जारी रखेगी जब तक कि जनता की आवाज सत्ता में वापस नहीं आ जाती।
भाषा धीरज सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
