scorecardresearch
Wednesday, 12 November, 2025
होमदेशमध्य रेलवे के महाप्रबंधक विजय कुमार का अंतिम संस्कार संपन्न

मध्य रेलवे के महाप्रबंधक विजय कुमार का अंतिम संस्कार संपन्न

Text Size:

मुंबई, 12 नवंबर (भाषा) मध्य रेलवे के महाप्रबंधक विजय कुमार का अंतिम संस्कार बुधवार सुबह यहां चंदनवाड़ी श्मशान स्थल पर किया गया। उनका मंगलवार को निधन हो गया था।

अधिकारियों ने बताया कि कुमार के अंतिम संस्कार में कुमार के परिजनों और मित्रों के साथ ही रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार, पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता, उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ और अन्य रेलवे अधिकारी शामिल हुए।

कुमार (56) का मंगलवार तड़के मुंबई में उनके सरकारी आवास पर निधन हो गया। उन्होंने एक महीने पहले ही पदभार संभाला था।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक चिकित्सा रिपोर्ट में कहा गया है कि मौत का कारण नींद में हृदयाघात हो सकता है।

मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि कुमार को मुंबई के जसलोक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं।

भारतीय रेलवे यांत्रिक इंजीनियर सेवा (आईआरएसएमई) के 1988 बैच के अधिकारी कुमार ने एक अक्टूबर को मध्य रेलवे के महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण किया था।

अधिकारियों ने बताया कि कुमार ने रेलवे बोर्ड में अपने कार्यकाल के दौरान सेमी हाई-स्पीड कॉरिडोर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी तथा स्पेन में डिजाइन की गई टैल्गो रेलगाड़ियों के गति परीक्षणों का पर्यवेक्षण किया था।

भाषा

वैभव नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments