scorecardresearch
Wednesday, 12 November, 2025
होमदेशजम्मू पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के प्रति जनता से सतर्क रहने को कहा

जम्मू पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के प्रति जनता से सतर्क रहने को कहा

Text Size:

जम्मू, 12 नवंबर (भाषा) पुलिस ने बुधवार को जम्मू शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा किया और लोगों, खासकर व्यापारियों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि के प्रति सतर्क रहने तथा शहर में सुरक्षा व्यवस्था के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाने का आग्रह किया।

यह कदम सोमवार शाम दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में हुए भीषण विस्फोट के मद्देनजर उठाया गया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और कई वाहन जलकर खाक हो गए।

पुलिस उपाधीक्षक विक्रम भाऊ ने सुरक्षा बैठकों के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने लोगों, विशेषकर दुकानदारों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से कहा है कि वे अपने क्षेत्रों में किसी भी संदिग्ध गतिविधि के प्रति सतर्क रहें। इस अभियान का उद्देश्य उन्हें संवेदनशील बनाना है।’’

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सतर्कता सुनिश्चित करने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि या लावारिस वस्तु के बारे में पुलिस को सूचित करने में उनका सहयोग लेने के लिए दुकानदारों, ट्रांसपोर्टरों, व्यवसाय मालिकों और रेहड़ी-पटरी वालों के साथ बैठकें की गईं।

निगरानी बढ़ाने में जनता से सहयोग का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हम नागरिकों और व्यापारियों से व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाने का अनुरोध करते हैं – उच्च-गुणवत्ता वाले। इससे पुलिस को काफी मदद मिलेगी।’’

उन्होंने कहा कि पुलिस ने चौबीसों घंटे गश्त बढ़ा दी है और शहर भर में लगे कैमरों के फुटेज पर कड़ी नज़र रख रही है। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि लोग हमारी आँख और कान बनकर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने में मदद करें।’’

अधिकारी ने बताया कि बस स्टैंड क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘त्वरित प्रतिक्रिया दल तैनात हैं। जम्मू पुलिस हमेशा आपकी सेवा में है। कृपया किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी साझा करें।’’

हालांकि, अधिकारी ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है तथा पुलिस और सुरक्षाबल किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम हैं।

उपमहानिरीक्षक शिवकुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने दिल्ली विस्फोट के बाद सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ जनता के बीच सतर्कता बढ़ाने के लिए जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों में संपर्क अभियान चलाया।

जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है तथा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग, रेल मार्गों और अन्य संवेदनशील प्रतिष्ठान क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

अधिकारियों ने बताया कि माता वैष्णो देवी मंदिर और रियासी जिले के कटरा स्थित आधार शिविर में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में ‘हाई अलर्ट’ जारी कर दिया गया है।

भाषा

नेत्रपाल मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments