सूरी, 12 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में पुलिस ने जिलेटिन की करीब 20,000 छड़ें जब्त कर इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी।
बयान के मुताबिक मंगलवार रात सुल्तानपुर-नलहटी रोड पर वाहनों की जांच के दौरान पड़ोसी राज्य झारखंड के पाकुड़ से आ रही एक पिकअप वैन से कुल 50 बैगों में भरा विस्फोटक जब्त किया गया।
पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे हिरासत में ले लिया गया है। इस संबंध में मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।’’
इसमें कहा गया है कि विस्फोटकों को अवैध रूप से खरीदा और ले जाया गया था तथा आगे की जांच के लिए पाकुड़ की पुलिस के साथ समन्वय किया जा रहा है।
राज्य के संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा जांच और निगरानी बढ़ा दी गई है।
भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
