scorecardresearch
Wednesday, 12 November, 2025
होमदेशएनआईए ने त्रिपुरा के उनाकोटी में दस्तावेज़ फर्जीवाड़ा जांच के तहत कई स्थानों पर छापे मारे

एनआईए ने त्रिपुरा के उनाकोटी में दस्तावेज़ फर्जीवाड़ा जांच के तहत कई स्थानों पर छापे मारे

Text Size:

अगरतला, 12 नवम्बर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम ने त्रिपुरा पुलिस के साथ मिलकर मंगलवार को प्रदेश के उनाकोटी जिले में कई स्थानों पर छापे मारे। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

पुलिस नियंत्रण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजदीप देब ने बताया कि एनआईए की अहमदाबाद शाखा ने पहले त्रिपुरा पुलिस को इस कार्रवाई की सूचना दी थी। उन्होंने कहा, “एनआईए की टीम ने आज उनाकोटी जिले में छापामारी की, लेकिन हमें आगे की जानकारी नहीं मिली है।”

राज्य पुलिस की खुफिया शाखा के सूत्रों ने बताया कि छापों का उद्देश्य दो व्यक्तियों — भव्यपुर क्षेत्र के रहने वाले परितोष शिल (45) और कुमारघाट पीएस क्षेत्र के नीडेवी क्षेत्र के निवासी रानु पाल (42) का पता लगाना था। ये दोनों कथित रूप से नकली दस्तावेज़ तैयार करने में शामिल बताए जा रहे हैं।

स्थानीय मीडिया से बात करते हुए शिल ने पुष्टि की कि एनआईए अधिकारी सुबह लगभग चार बजे उनके घर पहुंचे। उन्होंने कहा, “उन्होंने मेरे घर की तलाशी ली, कई दस्तावेजों की जांच की और मेरा मोबाइल फोन और बैंक पासबुक जब्त कर लिया। उन्होंने मुझे 20 नवम्बर को एनआईए के अहमदाबाद कार्यालय में पेश होने को कहा।”

शिल ने यह भी बताया कि अधिकारियों ने उन्हें एक व्यक्ति का फ़ोटो दिखाया और पूछा कि क्या वह उसे जानते हैं। उन्होंने कहा, “मुझे उस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं है।”

सूत्रों के अनुसार, दोनों व्यक्तियों पर फर्जी दस्तावेज़ बनाने में शामिल होने का संदेह है। हालांकि, एनआईए ने अभी तक छापों के परिणाम या जांच के दायरे के संबंध में आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है।

भाषा मनीषा रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments