scorecardresearch
Wednesday, 12 November, 2025
होमदेशहरियाणा: पुलिस ने दो मामलों में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया

हरियाणा: पुलिस ने दो मामलों में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया

Text Size:

चंडीगढ़, 12 नवंबर (भाषा) हरियाणा पुलिस ने बुधवार को बताया कि दो गंभीर मामलों में वांछित अपराधियों को राज्यव्यापी अभियान ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ के तहत सोनीपत और कैथल जिलों से गिरफ्तार किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि संगठित अपराध और फरार अपराधियों के खिलाफ एक सप्ताह पहले शुरू की गई इस पहल के तहत बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है।

इसके तहत पिछले सप्ताह 262 कुख्यात अपराधी और 1,398 अन्य आरोपी सलाखों के पीछे भेजे गए।

हरियाणा पुलिस ने एक बयान में बताया कि 27 जुलाई की रात सोनीपत जिले में छुट्टी पर आए कृष्ण नाम के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

सदर गोहाना पुलिस ने मामले के दो मुख्य आरोपियों निशांत और अजय को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी खेड़ी दमकन के रहने वाले हैं और इन पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम था।

पुलिस ने बताया कि यह घटना पुरानी रंजिश का नतीजा थी, जिसकी शुरुआत कांवड़ यात्रा के दौरान हुए झगड़े से हुई थी।

बयान में बताया गया कि इस मामले में तीन अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास है और उनके खिलाफ हत्या के प्रयास व शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन के कई मामले दर्ज हैं।

‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ के तहत कैथल पुलिस ने सेरधा गांव निवासी घोषित अपराधी हंसराज को गिरफ्तार किया, जो 2017 से छेड़छाड़ के एक मामले में फरार था।

पुलिस ने बयान में बताया कि जमानत के बाद अदालत में पेश न होने और भूमिगत रहने के कारण हंसराज को छह अगस्त को एक अदालत ने भगोड़ा घोषित किया था।

बयान के मुताबिक, जांच में पता चला कि आरोपी के खिलाफ कैथल, पानीपत, जींद और हिसार सहित कई जिलों में चोरी, छेड़छाड़, हत्या, डकैती, लूट और शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन से जुड़े 15 से ज्यादा गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

बयान में बताया गया कि ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ अपराध और अपराधियों के खिलाफ हरियाणा पुलिस का एक निर्णायक अभियान बनकर उभरा है।

भाषा जितेंद्र वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments