पटना, 11 नवंबर (भाषा) जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजेश राम सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मताधिकार का इस्तेमाल किया।
राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, जमुई से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी श्रेयसी सिंह तथा निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह ने भी अपने-अपने मतदान केंद्र पर मतदान किया। ज्योति भोजपुरी गायक पवन सिंह की पत्नी हैं।
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन और कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने भी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाला।
संजय झा ने दावा किया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) “रिकॉर्ड तोड़ बहुमत” की ओर बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 वर्ष के कार्यकाल के बावजूद कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है। इसके विपरीत जनता में सरकार के पक्ष में सकारात्मक माहौल और मजबूत समर्थन की लहर है।”
झा ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव “हताशा की राजनीति” कर रहे हैं और “उन्होंने अपनी हार पहले ही स्वीकार कर ली है।”
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दावा किया कि केंद्र में उनके कार्यों की गूंज दूसरे चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में साफ दिख रही है।
उन्होंने कहा, “दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत पहले चरण की तुलना में अधिक रहेगा। विशेष रूप से महिलाएं और दलित मतदाता बड़ी संख्या में राजग के पक्ष में मतदान करेंगे।”
भाषा कैलाश
मनीषा सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
