अमरोहा (उत्तर प्रदेश), 11 नवंबर (भाषा) अमरोहा जिले के निवासी और दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में कंडक्टर के रूप में कार्यरत 34 वर्षीय अशोक कुमार उन 12 लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने सोमवार शाम नई दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर धीमी गति से चल रही कार में हुए उच्च तीव्रता वाले विस्फोट में अपनी जान गंवा दी।
पुलिस के अनुसार, हसनपुर (अमरोहा) क्षेत्र के मगरौला निवासी अशोक कुमार अपने परिवार के साथ नई दिल्ली के जगतपुरी में किराए के मकान में रहते थे। वह डीटीसी में कंडक्टर के रूप में कार्यरत थे और हादसे के समय ड्यूटी से लौट रहे थे।
अशोक कुमार के परिवार में पत्नी सोनम और तीन बच्चे हैं। हसनपुर के क्षेत्राधिकारी दीप पंत ने बताया कि मृतक का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए अमरोहा लाया जाएगा।
अधिकारियों के अनुसार, सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक धीमी गति से चल रही कार में हुए विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई वाहन जलकर खाक हो गए। घटना में करीब 30 लोग घायल हुए, जिन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार रात पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण से बातचीत कर प्रदेश की पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने, सघन चेकिंग करने और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
एक सरकारी बयान में बताया गया कि डीजीपी राजीव कृष्ण ने सभी जिला पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि “सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फील्ड में मौजूद रहें तथा संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों, सार्वजनिक आयोजनों और धार्मिक स्थलों का स्वयं निरीक्षण करें।”
उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और अन्य संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था की पुनः समीक्षा की जाए और खतरे के अनुमान के अनुसार सुरक्षा स्तर को तत्काल बढ़ाया जाए।
डीजीपी ने निर्देश दिए कि वाहनों की जांच-पड़ताल की जाए तथा मेट्रो, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मॉल, सिनेमा हॉल और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सघन सतर्कता बरती जाए। उनके अनुसार, यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि आम जनता को अनावश्यक असुविधा न हो।
भाषा जफर मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
