भुवनेश्वर, 10 नवंबर (भाषा) ओडिशा के बारगढ़ जिले में सैकड़ों किसानों ने खरीफ सीजन के दौरान धान खरीद में भाग लेने के लिए पंजीकरण की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में घुसने का प्रयास किया और इस दौरान कथित तौर पर पुलिस कर्मियों के साथ उनकी झड़प हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सोमवार को जिला स्तरीय धान खरीद समिति (डीएलपीसी) की बैठक स्थगित होने के बाद किसानों में नाराजगी बढ़ गई।
एक अधिकारी ने बताया कि जब किसान जिलाधिकारी कार्यालय की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे थे तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया, जिसके बाद झड़प हो गई।
बारगढ़ के विधायक अश्विनी कुमार सारंगी ने दावा किया कि जिले के 4,500 से अधिक किसान धान खरीद प्रक्रिया से बाहर रह गए हैं, क्योंकि वे विभिन्न कारणों से अपना पंजीकरण नहीं करा पाए।
उन्होंने कहा, ‘‘यह किसानों की जायज मांग है। मैंने सरकार से अनुरोध किया है कि छूटे हुए किसानों को भी इसमें शामिल किया जाए।’’
जिलाधिकारी आदित्य गोयल ने कहा कि डीएलपीसी की बैठक स्थगित कर दी गई है, क्योंकि उपचुनाव के लिए पड़ोसी नुआपाड़ा में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू है।
गोयल ने कहा, ‘‘जहां तक किसानों के पंजीकरण का सवाल है, हमने इस पर निर्णय लेने के लिए उनका विवरण सरकारी विभाग को भेज दिया है।’’
भाषा
शुभम राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
