मुंबई, 10 नवंबर (भाषा) मुंबई के चेंबूर इलाके में सोमवार तड़के दो मंजिला एक व्यावसायिक इमारत में भीषण आग लग गई।
महानगरपालिका के अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
अधिकारियों ने बताया कि सायन-ट्रॉम्बे रोड स्थित एक व्यावसायिक इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित थॉमस कुक के कार्यालय में आग लग गई। आग की सूचना रात करीब डेढ़ बजे दमकल विभाग को दी गई।
महानगरपालिका के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल की आठ गाड़ियां और अन्य अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुंचे और तड़के 4.33 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
उन्होंने बताया कि आग बिजली के तारों और प्रतिष्ठानों, कार्यालय के फर्नीचर और कार्यालय की अन्य चीजों तक ही सीमित रही।
अधिकारी ने कहा, ‘‘किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।’’
आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
भाषा गोला सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
