scorecardresearch
Monday, 10 November, 2025
होमदेशस्वच्छ हवा की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने पर राहुल गांधी ने सरकार की आलोचना की

स्वच्छ हवा की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने पर राहुल गांधी ने सरकार की आलोचना की

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिगड़ती वायु गुणवत्ता के खिलाफ रविवार को इंडिया गेट पर प्रदर्शन कर रहे कई लोगों को हिरासत में लिए जाने पर सरकार की आलोचना की और सवाल किया कि शांतिपूर्ण तरीके से स्वच्छ हवा की मांग कर रहे नागरिकों के साथ ‘‘अपराधियों’’ जैसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है।

गांधी ने कहा कि स्वच्छ हवा की मांग कर रहे नागरिकों पर हमला करने के बजाय, वायु प्रदूषण से निपटने के लिए तत्काल निर्णायक कार्रवाई की जानी चाहिए।

कांग्रेस सांसद ने पर्यावरणविद् विमलेंदु झा की एक पोस्ट के जवाब में यह टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदर्शनकारियों को ‘‘उठाकर बस में डाल दिया गया।’’

राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के खिलाफ रविवार को इंडिया गेट पर पर्यावरण कार्यकर्ताओं समेत कई लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।

पुलिस के अनुसार, बिना अनुमति के इकट्ठा होने पर कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया।

गांधी ने कहा, ‘‘स्वच्छ हवा का अधिकार एक बुनियादी मानवाधिकार है। शांतिपूर्ण विरोध का अधिकार हमारे संविधान द्वारा सुनिश्चित किया गया है। शांतिपूर्ण तरीके से स्वच्छ हवा की मांग कर रहे नागरिकों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है?’’

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘‘वायु प्रदूषण करोड़ों भारतीयों को प्रभावित कर रहा है, हमारे बच्चों और हमारे देश के भविष्य को नुकसान पहुंचा रहा है। लेकिन ‘वोट चोरी’ के जरिए सत्ता में आई सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है, न ही वह इस संकट को हल करने का प्रयास कर रही है।’’

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments