scorecardresearch
Monday, 10 November, 2025
होमदेशअभिनेत्री गौरी किशन से यूट्यूबर की माफी ‘बनावटी’ लग रही: मलयालम फिल्म संघ की अध्यक्ष

अभिनेत्री गौरी किशन से यूट्यूबर की माफी ‘बनावटी’ लग रही: मलयालम फिल्म संघ की अध्यक्ष

Text Size:

कोच्चि, नौ नवंबर (भाषा) एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवीज आर्टिस्ट्स (एएमएमए) की अध्यक्ष श्वेता मेनन ने रविवार को कहा कि एक यूट्यूबर द्वारा अभिनेत्री गौरी जी. किशन के प्रति कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए मांगी गई माफी ‘‘बनावटी’’ लग रही है।

मेनन की यह टिप्पणी यूट्यूबर द्वारा तमिलनाडु में हाल में एक प्रेस वार्ता के दौरान एक सवाल पूछने को लेकर अभिनेत्री से माफी मांगने के एक दिन बाद आई है।

एक वीडियो संदेश में, यूट्यूबर ने दावा किया कि उनके सवाल को गलत समझा गया और उनका इरादा गौरी किशन को ठेस पहुंचाने का नहीं था।

एसोसिएशन की अध्यक्ष ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि उनका बयान माफी मांगने जैसा था, उनके हाव-भाव कुछ और ही कह रहे थे। हम सभी महिलाएं, गौरी किशन के साथ खड़ी हैं, चाहे वह किसी भी उद्योग से हों।’

भाषा तान्या सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments