scorecardresearch
Saturday, 1 November, 2025
होमदेशइंदौर में रसायन गोदाम में भीषण आग लगने से दो महिला मजदूरों की झुलसकर मौत

इंदौर में रसायन गोदाम में भीषण आग लगने से दो महिला मजदूरों की झुलसकर मौत

Text Size:

इंदौर (मध्यप्रदेश), एक नवंबर (भाषा) इंदौर में थिनर (उद्योगों में इस्तेमाल होने वाला एक तरह का रसायन) के गोदाम में शनिवार रात भीषण आग लगने से दो महिला मजदूरों की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक शर्मा ने बताया कि राऊ थाना क्षेत्र में थिनर के गोदाम में आग उस वक्त लगी, जब देवउठनी एकादशी के मौके पर वहां दीपक जलाये जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि आग की भीषण लपटों से घिरे गोदाम से दो शव निकाले गए और मृतकों की पहचान ज्योति और रामकली के रूप में हुई है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि दोनों महिला मजदूरों की उम्र 50 साल के आस-पास थी।

शर्मा ने बताया कि गोदाम में प्लास्टिक उद्योग में इस्तेमाल होने वाला थिनर रखा गया था। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और इस घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।

भाषा हर्ष अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments