scorecardresearch
Wednesday, 12 November, 2025
होमदेशएरोसिटी नमो भारत स्टेशन रेल, सड़क और हवाई परिवहन को एकीकृत करेगा

एरोसिटी नमो भारत स्टेशन रेल, सड़क और हवाई परिवहन को एकीकृत करेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) नमो भारत ट्रेन दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी (शाहजहांपुर-नीमराना-बहरोड़) कॉरिडोर के अंतर्गत एरोसिटी से गुजरेंगी, जो राष्ट्रीय राजधानी में सराय काले खां को राजस्थान से जोड़ेगा।

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट स्थित एरोसिटी स्टेशन हवाई, मेट्रो, सड़क और अर्ध-उच्च गति रेल कनेक्टिविटी को एकीकृत करेगा।

इस कॉरिडोर का विकास राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) द्वारा किया जाएगा और यह 16 स्टेशनों सहित 106 किलोमीटर तक फैला होगा।

एनसीआरटीसी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि एक बार चालू हो जाने पर इससे गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली, मानेसर और अन्य एनसीआर शहरों के बीच यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा।

निगम ने कहा कि आईजीआई हवाई अड्डे के निकट बनने वाला यह स्टेशन एरोसिटी को भारत के सबसे बड़े मल्टीमॉडल परिवहन केंद्र का प्रमुख प्रतिष्ठान बना देगा।

इसने कहा कि आगामी दिल्ली-गुरुग्राम-शाहजहांपुर-नीमराना-बहरोड़ नमो भारत कॉरिडोर और दिल्ली मेट्रो की गोल्डन लाइन मिलकर एरोसिटी को एनसीआर में सबसे अधिक कुशलता से जुड़े गंतव्य के रूप में स्थापित करेंगे।

इस कॉरिडोर को अंतर-संचालनीय सुविधाओं के साथ डिजाइन किया गया है, जिससे यात्रियों को ट्रेन बदले बिना दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ, दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी और दिल्ली-पानीपत-करनाल मार्गों पर यात्रा करने की सुविधा मिलेगी।

निगम ने कहा कि कुल मार्ग में से 71 किलोमीटर मार्ग एलिवेटेड होगा तथा 35 किलोमीटर मार्ग भूमिगत होगा, ताकि गति और दक्षता सुनिश्चित की जा सके।

एनसीआरटीसी के सीपीआरओ पुनीत वत्स ने कहा, ‘‘यात्रियों के लिए गति, सुरक्षा और आराम सुनिश्चित करके, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर इस क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण जीवनरेखा बन गया है। दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा अब एक घंटे के भीतर संभव है, जिससे लोगों के आवागमन का तरीका पूरी तरह बदल गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अन्य दो प्राथमिकता वाले नमो भारत कॉरिडोर: दिल्ली-एसएनबी-अलवर और दिल्ली-पानीपत-करनाल के कार्यान्वयन के साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी इसी तरह का परिवर्तन अपेक्षित है। अपनी रणनीतिक कनेक्टिविटी के साथ, एरोसिटी क्षेत्र के सबसे बड़े ट्रांजिट हब के रूप में उभरने के लिए तैयार है।’’

अधिकारी ने बताया कि इसके समानांतर, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की गोल्डन लाइन – 25.82 किलोमीटर लंबा चालक रहित कॉरिडोर, जो तुगलकाबाद को आईजीआई हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 से जोड़ता है, निर्माणाधीन है और मार्च 2026 तक पूरी हो जाएगी।

दिल्ली एरोसिटी सहित 15 स्टेशनों के साथ, यह एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन, येलो लाइन (छतरपुर) और वॉयलेट लाइन (तुगलकाबाद) के साथ ‘इंटरचेंज पॉइंट’ प्रदान करेगी।

भाषा नेत्रपाल मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments