scorecardresearch
Monday, 21 July, 2025
होमदेशहर नागरिक की समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता: CM योगी आदित्यनाथ

हर नागरिक की समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता: CM योगी आदित्यनाथ

योगी ने जनता दर्शन में आए एक दिव्यांग की फरियाद सुनी और उन्हें मोटर चालित ‘ट्राई साइकिल’ दिलाने को कहा.

Text Size:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में जनता दर्शन में आए लोगों को भरोसा दिया कि हर नागरिक की समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता है.

एक आधिकारिक बयान अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जनता दर्शन आयोजित किया और इस दौरान यहां प्रदेशभर से लगभग 50 से अधिक फरियादी पहुंचे.

मुख्यमंत्री हर फरियादी के पास गए, समस्याएं सुनीं, प्रार्थना पत्र लिए और आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ खड़ी है.

उन्होंने कहा, ‘‘हर समस्या का निराकरण होगा और उत्तर प्रदेश के हर नागरिक की समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता है.’’

योगी ने जनता दर्शन में आए एक दिव्यांग की फरियाद सुनी और उन्हें मोटर चालित ‘ट्राई साइकिल’ दिलाने को कहा.

पुलिस, राजस्व, चिकित्सा सहायता, रोजगार, शिक्षा, आवास, कब्जा आदि से जुड़े मामले भी आए, जिस पर प्रार्थना पत्र लेकर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया.

जनता की समस्या सुनते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है और सभी को न्याय मिलेगा.

बयान में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री योगी ने जनता दर्शन में अभिभावकों के साथ आए बच्चों से भी बातचीत की. उनका हालचाल जाना, दुलार किया और उनकी पढ़ाई के बारे में भी जानकारी ली.’’

मुख्यमंत्री ने चॉकलेट-टॉफी प्रदान कर बच्चों को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया.

share & View comments