scorecardresearch
Saturday, 19 July, 2025
होमदेशराजस्थान से दिल्ली के सराय रोहिल्ला जाने वाली कई ट्रेन रद्द

राजस्थान से दिल्ली के सराय रोहिल्ला जाने वाली कई ट्रेन रद्द

Text Size:

जयपुर, 19 जुलाई (भाषा) दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर रखरखाव कार्य के चलते राजस्थान को इस स्टेशन से जोड़ने वाली अनेक रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है या उनके रूट में बदलाव किया गया है। रेलवे के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर न्यू इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल के लिए नॉन इंटरलॉकिंग काम किया जा रहा है। इस कारण उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल की अनेक ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।

इसका असर राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर जैसे प्रमुख स्टेशनों से चलने वाली कई ट्रेनों पर पड़ेगा। इससे गाड़ी संख्या 12215 दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस दिनांक 24, 26 व 28 जुलाई को को रद्द रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 12216 बान्द्रा टर्मिनस- दिल्ली सराय 25, 25 व 27 जुलाई को नहीं चलेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 12458 बीकानेर-दिल्ली सराय 20 जुलाई से 27 जुलाई तक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 22421 दिल्ली सराय-जोधपुर 21 जुलाई से 28 जुलाई तक नहीं चलेगी। गाड़ी संख्या 12985, जयपुर-दिल्ली सराय तथा गाड़ी संख्या 12986 दिल्ली सराय- जयपुर 21 जुलाई से 28 जुलाई तक रद्द रहेगी।

उन्होंने बताया कि इस अवधि में अनेक गाड़ियों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है जबकि कुछ के रूट में बदलाव किया गया है। इसके चलते कुल अप-डाउन मिलाकर 70 से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत

रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments