scorecardresearch
Saturday, 19 July, 2025
होमदेशराहुल पारिवारिक अपराधों को संरक्षण देने के लिए अपने संवैधानिक पद का इस्तेमाल कर रहे: भाजपा

राहुल पारिवारिक अपराधों को संरक्षण देने के लिए अपने संवैधानिक पद का इस्तेमाल कर रहे: भाजपा

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अपने परिवार के अपराधों को ‘‘संरक्षण’’ देने के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में अपने संवैधानिक पद का दुरुपयोग करने का शनिवार को आरोप लगाया।

कांग्रेस नेता द्वारा अपने बहनोई रॉबर्ट वाद्रा का बचाव किए जाने पर भाजपा राहुल गांधी पर लगातार निशाना साध रही है। वाद्रा पर प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन का आरोप लगाया है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने संवाददाताओं कहा कि सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले विपक्षी ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) गठबंधन ‘‘आंतरिक कलह और बिखराव’’ से जूझ रहा है।

त्रिवेदी ने एक हिंदी गीत का जिक्र करते हुए विपक्षी गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि जब उसका वर्तमान इतनी बुरी स्थिति में है, तो उसका भविष्य कितना बदतर होगा।

आम आदमी पार्टी (आप) ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह अब गठबंधन में शामिल नहीं है, जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने केरल सरकार पर गांधी के हमले के बाद उनकी आलोचना की थी।

गांधी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा हरियाणा के शिकोहपुर में एक जमीन सौदे से जुड़े धन शोधन के मामले में रॉबर्ट वाद्रा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए जाने के बाद शुक्रवार को उनका खुलकर बचाव करते हुए कहा था कि दुर्भावनापूर्ण एवं राजनीति से प्रेरित कार्रवाई हो रही है, लेकिन वह अपने बहनोई और उनके परिवार के साथ खड़े हैं।

गांधी की इस टिप्पणी के मद्देनजर भाजपा सांसद ने कहा कि कांग्रेस नेता के लिए यह स्पष्ट रूप से पारिवारिक मुद्दा है, न कि राजनीतिक।

उन्होंने आरोप लगाया कि गांधी भ्रष्टाचार से अर्जित वाद्रा की संपत्तियों की रक्षा के लिए आगे आए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता खुद भ्रष्टाचार के एक मामले में जमानत पर बाहर हैं।

त्रिवेदी ने सवाल किया कि क्या गांधी ने यह संदेश निजी हैसियत से ‘पोस्ट’ किया या विपक्ष के नेता के रूप में इसे साझा किया। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (गांधी ने) अपने पारिवारिक अपराधों को संरक्षण देने के लिए अपने संवैधानिक पद का दुरुपयोग किया है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के ‘‘प्रथम परिवार’’ को सत्ता और धन चाहिए, भले ही इसका मतलब क्षेत्र या भाषा के नाम पर समाज को बांटना ही क्यों न हो।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे को भ्रष्टाचार के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद प्रियंका गांधी द्वारा सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साो जाने पर त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि गांधी परिवार के सदस्य भ्रष्ट लोगों को बचा रहे हैं।

त्रिवेदी ने चीन के साथ लेन-देन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर गांधी द्वारा किए गए कटाक्ष की भी निंदा की।

उन्होंने कहा, ‘‘यह खेदजनक है कि जो व्यक्ति सबसे अधिक विदेश यात्रा करता है, उसे विदेश नीति की कोई समझ नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि सरकार की नीति पर ‘‘सर्कस’’ जैसा कटाक्ष करने के लिए उन्हें अपने दिमाग के ‘‘सर्किट’’ की जांच करवानी चाहिए थी।

विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात किए जाने और उन्हें भारत-चीन संबंधों से जुड़े हालिया घटनाक्रम से अवगत कराने संबंधी मीडिया रिपोर्ट को साझा करते हुए गांधी ने मंगलवार को कहा था कि वह ‘‘भारत की विदेश नीति को नष्ट करने के उद्देश्य से एक पूरा सर्कस चला रहे हैं।’’

भाषा सिम्मी रंजन

रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments