श्रीनगर, 19 जुलाई (भाषा) जम्मू कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा निकाले जा रहे विरोध जुलूस को पुलिस ने शनिवार को रोक दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ता यहां पार्टी कार्यालय में जुटे और उन्होंने ज्ञापन सौंपने के लिए संभागीय आयुक्त कार्यालय की ओर जुलूस निकालने की योजना बनाई।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने पार्टी कार्यालय के मुख्य द्वार को बाहर से बंद कर दिया और इससे जुलूस को रोक लिया गया।
कर्रा ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने उन्हें विरोध जुलूस निकालने से रोक लिया।
उन्होंने कहा, ‘‘हम राज्य का दर्जा बहाल किए जाने की अपनी मांग दोहराना चाहते थे और अपनी मांगों पर एक ज्ञापन सौंपना चाहते थे।’’
कर्रा ने कहा कि पार्टी के कई नेताओं को कांग्रेस कार्यालय पहुंचने से रोक दिया गया।
कर्रा ने कहा, ‘‘हमें बताया गया है कि हमारे कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जगहों पर रोक दिया गया है और यहां पहुंचने नहीं दिया जा रहा है। यह प्रशासन की ओर से एक अलोकतांत्रिक कृत्य है..।’’
बाद में प्रदर्शनकारी शांतिपूर्वक चले गए।
भाषा यासिर रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.