scorecardresearch
Saturday, 19 July, 2025
होमदेशसीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप में बीएसएफ कर्मचारी को गिरफ्तार किया

सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप में बीएसएफ कर्मचारी को गिरफ्तार किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक सहायक लेखा अधिकारी को एक ठेकेदार से 40,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि लोक लेखा कार्यालय में कार्यरत धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने ठेकेदार के लंबित बिलों को मंजूरी देने के लिए दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

उन्होंने कहा कि वर्मा ने कुल बिल की 15 से 20 प्रतिशत राशि यानी लगभग दो लाख रुपये की कथित तौर पर मांग की।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि आरोपी और अन्य अज्ञात व्यक्ति शिकायतकर्ता से दो लाख रुपये रिश्वत लेने पर सहमत हो गए।

बयान में कहा गया, ‘‘सीबीआई ने 18 जुलाई को जाल बिछाया और आरोपी को शिकायतकर्ता से 40,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।’’

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments