scorecardresearch
Saturday, 19 July, 2025
होमदेशमुजफ्फरनगर में आरएएफ कर्मियों की बस डिवाइडर से टकराई, 12 महिला जवान घायल

मुजफ्फरनगर में आरएएफ कर्मियों की बस डिवाइडर से टकराई, 12 महिला जवान घायल

Text Size:

मुजफ्फरनगर (उप्र), 19 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में जानसठ रोड पर शुक्रवार को रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवानों को लेकर जा रही बस एक डिवाइडर से टकरा गई जिसमें 12 महिला जवान और एक कांस्टेबल ड्राइवर घायल हो गया।

नयी मंडी थाने के प्रभारी दिनेश चंद्र बघेल ने कहा कि घायल जवानों की पहचान सीमा, सुशीला, मोनी, संगीता, अनिता, निधि, संतोष, रेखा, कृष्णा, पुष्पा, ऊषा, रेखा और ड्राइवर मुन्नीलाल के रूप में हुई है, जिन्हें मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा कि वाहन चालक की बांई टांग की हड्डी टूट गई है, जबकि महिला जवानों को मामूली चोट आई है।

उन्होंने कहा कि वाहन चालक को झपकी आने से यह दुर्घटना हुई। घटना के समय आरएएफ के जवान कांवड़ ड्यूटी से अपने कैंप की ओर लौट रहे थे।

भाषा सं राजेंद्र शोभना जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments