scorecardresearch
Saturday, 19 July, 2025
होमदेशएमए बेबी ने माकपा और आरएसएस की तुलना करने पर राहुल गांधी की आलोचना की

एमए बेबी ने माकपा और आरएसएस की तुलना करने पर राहुल गांधी की आलोचना की

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव एमए बेबी ने आरएसएस और वामपंथी पार्टी की तुलना करने संबंधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी की शुक्रवार को आलोचना की।

शनिवार को होने वाली विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक से एक दिन पहले किए गए तीखे हमले में बेबी ने गांधी को याद दिलाया कि कांग्रेस 2004 में वामपंथी समर्थन के बिना सरकार नहीं बना सकती थी।

बेबी ने ‘एक्स’ पर साझा किए गए एक वीडियो बयान में कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के बयान से केरल या भारत में माकपा और आरएसएस की भूमिका की सही समझ का अभाव झलकता है।

कांग्रेस नेता गांधी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और माकपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दोनों संगठनों में आम लोगों के प्रति कोई संवेदना नहीं है।

बेबी ने कहा कि यह बयान केरल के संदर्भ में दुर्भाग्यपूर्ण है, जहां माकपा वैचारिक और राजनीतिक रूप से आरएसएस से लड़ने में सबसे आगे रही है।

बेबी ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि राहुल गांधी को इस बात की जानकारी है कि केरल में आरएसएस से लड़ने में कांग्रेस का रिकॉर्ड क्या है। यह तथ्य कि उन्होंने एक तरह से माकपा और आरएसएस की तुलना की, केरल या भारत में माकपा और आरएसएस की भूमिका की सही समझ के अभाव को दर्शाता है।’’

माकपा महासचिव ने कहा, ‘‘हमें यह बताने की जरूरत नहीं है कि हम कितने व्यवस्थित तरीके से आरएसएस और भाजपा से लड़ रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी को बस यह याद करने की जरूरत है कि कैसे 2004 में मनमोहन सिंह माकपा और अन्य वामपंथी दलों के समर्थन के बिना सरकार नहीं बना सकते थे। वर्ष 2004 के चुनाव के बाद कांग्रेस को लोकसभा में बहुमत नहीं मिला था।’’

भाषा देवेंद्र शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments