आगरा (उप्र) 18 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में अदालत से लौट रही एक महिला की शुक्रवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए महिला के पति पर ही हत्या का संदेह जताया है।
पुलिस के अनुसार फतेहाबाद थाना क्षेत्र में करीब साढ़े चार बजे शाम को यह घटना हुई मंजू (47) अदालत से लौट रही थी और इसी दौरान उसे गोली मार दी गई।
फतेहाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अमरदीप ने बताया कि “थाना फतेहाबाद इलाके में मंजू की गोली मारकर हत्या कर दी गई।”
उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया जांच में महिला के पति पर ही हत्या का संदेह है। उन्होंने कहा कि पुलिस पति की तलाश कर रही है।
एसीपी ने बताया कि करीब 15 साल पहले मंजू की मनोज से शादी हुई थी और बाद में दोनों के बीच विवाद हो गया और मामला अदालत तक पहुंच गया।
उन्होंने कहा कि मंजू का पति मनोज से गुजारा भत्ता का मामला अदालत में चल रहा है और अदालत से ही लौट रही थी।
एसीपी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं आनन्द देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.