प्रयागराज (उप्र), 18 जुलाई (भाषा) प्रयागराज जिले के गंगा नगर में शुक्रवार दोपहर मऊआइमा थानाक्षेत्र में सराय ख्वाजा इलाके से गुजर रहे कांवड़ियों से दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा कथित रूप से दुर्व्यवहार करने पर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
डीसीपी (गंगा नगर) कुलदीप गुनावत ने बताया कि आज दोपहर कांवड़ियों का एक समूह ‘डीजे’ के साथ मऊआइमा थानाक्षेत्र में सराय ख्वाजा इलाके से गुजर रहा था जिस पर दूसरे समुदाय के लोगों ने आपत्ति की।
गुणावत का कहना है कि ‘डीजे’ बजाने को लेकर दोनों पक्षों में वाद विवाद हुआ और बहस होने लगी। सूचना पाकर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर कांवड़ियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
डीसीपी ने बताया कि इस मामले में मऊआइमा थाने में कांवड़ियों से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है और दूसरे पक्ष के तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
उन्होंने कहा कि अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
भाषा राजेंद्र राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.