scorecardresearch
Friday, 18 July, 2025
होमदेशअर्थजगतजेएसडब्ल्यू स्टील का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ दोगुना से होकर 2,209 करोड़ रुपये पर

जेएसडब्ल्यू स्टील का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ दोगुना से होकर 2,209 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) जेएसडब्ल्यू स्टील का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 2,209 करोड़ रुपये हो गया।

बीते वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में उसे 867 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

जेएसडब्ल्यू स्टील ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय 0.9 प्रतिशत बढ़कर 43,497 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 43,107 करोड़ रुपये थी। जेएसडब्ल्यू स्टील ने हालांकि अपने खर्च को सालाना आधार पर 41,715 करोड़ रुपये से घटाकर 40,325 करोड़ रुपये किया।

कंपनी का 30 जून 2025 तक शुद्ध ऋण 79,850 करोड़ रुपये था, जो मार्च 2025 के आंकड़े की तुलना में 3,287 करोड़ रुपये अधिक है। इसका मुख्य कारण कार्यशील पूंजी में निवेश है।

जेएसडब्ल्यू स्टील के भारतीय परिचालन की शुद्ध आय सालाना आधार पर 118 प्रतिशत बढ़कर 2,517 करोड़ रुपये रही। राजस्व 40,510 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। कर पूर्व आय सालाना आधार पर 38 प्रतिशत बढ़कर 7,496 करोड़ रुपये हो गई।

जेएसडब्ल्यू स्टील ने एक अलग बयान में बताया कि उसने भूषण स्टील एंड पावर लिमिटेड (बीपीएसएल) से संबंधित शीर्ष अदालत के दो मई 2025 के फैसले के संबंध में 25 जून 2025 को उच्चतम न्यायालय के समक्ष एक पुनर्विचार याचिका दाखिल की है। बीपीएसएल को उसने 2019 में दिवाला कार्यवाही के माध्यम से लगभग 20,000 करोड़ रुपये में अधिग्रहित किया था।

जेएसडब्ल्यू स्टील ने कहा कि लेनदारों की समिति और समाधान पेशेवर ने भी अलग-अलग पुनर्विचार याचिकाएं दाखिल की हैं। ये याचिकाएं उचित समय पर न्यायालय में सूचीबद्ध की जाएंगी।

शीर्ष अदालत ने पुनर्विचार याचिका पर निर्णय होने तक न्यायालय के फैसले के कार्यान्वयन के लिए राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के समक्ष कार्यवाही के संबंध में यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है।

जेएसडब्ल्यू स्टील ने कहा, ‘‘हमने अपने कानूनी सलाहकारों के साथ मामले पर गौर किया और हमारा मानना है कि पुनर्विचार याचिका को आगे बढ़ाने के लिए हमारे पास ठोस आधार हैं।’’

भाषा निहारिका रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments