scorecardresearch
Friday, 18 July, 2025
होमदेशकांग्रेस ने भ्रष्टाचार के आरोपी पीसीआई प्रमुख को ‘बचाने’ के लिए भाजपा पर निशाना साधा

कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के आरोपी पीसीआई प्रमुख को ‘बचाने’ के लिए भाजपा पर निशाना साधा

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे भारतीय फार्मेसी परिषद (पीसीआई) के अध्यक्ष मोंटू पटेल को बचाया जा रहा है, क्योंकि उनका भारतीय जनता पार्टी से संबंध है।

पार्टी सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने यह दावा भी किया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो की तरफ से अदालत में सच्चाई नहीं रखी जा रही है।

उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति को भाजपा से बाहर करने और कार्रवाई करने के साथ ही नयी पीसीआई के गठन के लिए संसद के इसी मानसून सत्र में विधेयक लाया जाए।

सीबीआई ने बीती चार जुलाई को पीसीआई के अध्यक्ष मोंटू एम पटेल के परिसरों पर छापेमारी की थी। पटेल के खिलाफ फार्मेसी कॉलेजों के निरीक्षण और अनुमोदन प्रक्रियाओं में भ्रष्टाचार एवं प्रणालीगत अनियमितताओं के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

पटेल के खिलाफ यह कार्रवाई प्रारंभिक जांच के निष्कर्षों के आधार पर की गई, जिसमें कॉलेजों को मंजूरी देने में कथित भ्रष्टाचार, नियंत्रण और संभावित हेरफेर के उदाहरण सामने आए थे।

गोहिल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दो साल तक 5,000 करोड़ का भ्रष्टाचार करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई। बिना प्राथमिकी के ही दो साल तक जांच चलती रही। उसके बाद जब विपक्ष ने आवाज उठाई तब प्राथमिकी तो दर्ज की गई, लेकिन उनके साथ बहुत नरमी बरती गई।’’

उन्होंने दावा किया कि गंभीर आरोपों के बावजूद मोंटू पटेल के खिलाफ जैसी कार्रवाई होनी चाहिए वो नहीं की जा रही है।

गोहिल ने कहा, ‘‘साफ है कि मोंटू पटेल भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त है। ऐसे कई सबूत उसके खिलाफ हैं। फिर भी सीबीआई, अदालत के सामने कोई मजबूत सबूत नहीं रख रही है, ताकि उसे बचाया जा सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी, अगर आप खाते नहीं हैं, तो करोड़ों रुपये खाने वाले इस व्यक्ति को भाजपा से निकालो। सीबीआई अदालत में सच्चाई रखे ताकि पटेल की अग्रिम जमानत खारिज हो। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग को भी इसके पास भेजा जाए।’’

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि उच्चतम न्यायालय या उच्च न्यायालय के अंतर्गत फार्मेसी परिषद को लाया जाए और नयी परिषद की गठन के लिए संसद के मानसून सत्र में विधेयक लाया जाए।

भाषा हक हक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments