scorecardresearch
Friday, 18 July, 2025
होमदेशझारखंड में स्कूल भवन की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत, तीन अन्य घायल

झारखंड में स्कूल भवन की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत, तीन अन्य घायल

Text Size:

(फोटो के साथ)

रांची, 18 जुलाई (भाषा) झारखंड के रांची में लगातार बारिश के बीच एक सरकारी स्कूल की छत का एक हिस्सा ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि पिस्का मोड़ इलाके के तंगरा टोली में स्थित स्कूल के मलबे में फंसे तीन लोगों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया।

सुखदेव नगर थाने के प्रभारी मनोज कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “एक सरकारी स्कूल की इमारत की छत का एक हिस्सा ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हमारी एक टीम बचाव अभियान के लिए वहां पर मौजूद है।”

कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान सूरज बैथा (65) के रूप में हुई है जो हादसे के समय स्कूल के बरामदे में सो रहे थे।

अधिकारी ने कहा कि वह रातू के निवासी थे और स्कूल की रखवाली करते थे।

पुलिस ने पहले कहा था कि एक व्यक्ति के मलबे में फंसे होने की आशंका है, लेकिन बाद में पुष्टि की गई कि तीन लोग घायल हुए हैं।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घायलों की पहचान मनीष तिर्की, प्रीतम तिर्की और मोटू ओरांव के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 18 से 19 वर्ष के बीच है। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कुमार ने कहा कि विद्यालय प्राथमिक बताया जा रहा है और घटना के समय वह बंद था।

उन्होंने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि बच्चों की कम उपस्थिति के कारण स्कूल बंद था।

झारखंड में पिछले कई दिन से भारी बारिश हो रही है।

आईएमडी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 1 जून से 16 जुलाई के बीच 71 प्रतिशत अतिरिक्त वर्षा दर्ज की गई है।

इस अवधि के दौरान राज्य में 595.8 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि सामान्यतः 348.9 मिलीमीटर वर्षा होती है।

भाषा जोहेब वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments