कोटा, 17 जुलाई (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बृहस्पतिवार को राजस्थान के कोटा जिले के वर्षा प्रभावित कुदायला गांव का दौरा किया।
वह ट्रैक्टर से जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचे और वहां लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।
वह कोटा लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं।
उन्होंने अधिकारियों को राहत सामग्री वितरण की प्रक्रिया तेज करने और प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
राज्य में बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात हुई भारी बारिश के कारण रामगंज मंडी नगर, खैराबाद, कुदायला और मायला समेत कई क्षेत्रों में जलभराव हुआ।
बिरला ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट 48 घंटे के भीतर भेजने का निर्देश दिया।
भाषा राखी देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.