रामपुर (उप्र), 17 जुलाई (भाषा) रामपुर जिले के बिलासपुर इलाके में गहरे पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन नाबालिग लड़कियों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बिलासपुर थाना क्षेत्र के कोठा जागीर गांव में सुनीता (14), क्रांति (12) और संगीता (12) बुधवार को अपनी बकरियां चराने के लिये घर से निकली थीं। दोपहर करीब 12 बजे गांव के नजदीक रेलवे लाइन के पास चरते समय उनकी बकरियां पानी से भरे गड्ढे में गिर गईं। अपने जानवरों को निकालने की कोशिश में तीनों लड़कियां पानी में उतर गईं और डूब गईं।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने तुरंत लड़कियों को बाहर निकाला और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
भाषा सं सलीम शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.