scorecardresearch
Friday, 18 July, 2025
होमदेशबंगाल के स्कूलों में 35,726 शिक्षक पदों के लिए अब तक पांच लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए

बंगाल के स्कूलों में 35,726 शिक्षक पदों के लिए अब तक पांच लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए

Text Size:

कोलकाता, 17 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में सहायक शिक्षकों के 35,726 पदों के लिए अब तक पांच लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए 16 जून को एक ऑनलाइन आवेदन पोर्टल शुरू किया गया था, जिसकी मूल अंतिम तिथि 14 जुलाई थी, जिसे बढ़ाकर 21 जुलाई कर दिया गया है।

पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) के अध्यक्ष सिद्धार्थ मजूमदार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘आवेदकों की संख्या पहले ही पांच लाख से ज्यादा हो चुकी है। हमें उम्मीद है कि यह संख्या और बढ़ेगी।’’

तीस मई को डब्ल्यूबीएसएससी ने उच्चतम न्यायालय के एक निर्देश का पालन करते हुए सरकारी सहायता प्राप्त और सरकारी स्कूलों में 35,726 सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की थी।

भाषा शफीक देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments