मुंबई, 17 जुलाई (भाषा)मुंबई में पश्चिमी रेलवे (डब्ल्यूआर) के व्यस्त चर्चगेट उपनगरीय स्टेशन पर बृहस्पतिवार की सुबह एक फूड स्टॉल में आग लग गई। दो महीने से भी कम समय में इस परिसर में यह दूसरी ऐसी घटना है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पश्चिम रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारी संघ के नेताओं ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि आग सुबह करीब 8.10 बजे लगी थी, जो संभवतः स्टॉल के अंदर शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।
अधिकारियों ने बताया कि रेलवे के एक कर्मचारी की समय पर की गई कार्रवाई से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया, जिससे बड़ी त्रासदी टल गई।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि आग से प्रभावित स्टॉल में दूध, आइसक्रीम और अन्य दुग्ध उत्पाद की बिक्री होती थी, जो व्यस्त रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के सामने स्थित है।
रेलवे कर्मचारी संगठन के एक नेता ने कहा कि आग एक बड़ी त्रासदी में बदल सकती थी, लेकिन नजदीक ही मौजूद चर्चगेट क्रू लॉबी के ट्रेन मैनेजर एमएस जोशी की समय पर की गई कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।
उन्होंने बताया कि स्टॉल से धुआं और आग की लपटे निकलती देख जोशी तुरंत हरकत में आए और सूझबूझ का परिचय देते हुए आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल किया।
दक्षिण मुंबई के इस स्टेशन परिसर में किसी स्टॉल में आग लगने की यह दो महीने से भी कम समय में दूसरी घटना है। इससे पहले पांच जून को शाम के व्यस्त समय में केक और बेकरी उत्पाद बेचने वाले एक स्टॉल में आग लग गई थी।
भाषा धीरज नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.