(फाइल फोटो के साथ)
(कोमल पंचमटिया)
मुंबई, 17 जुलाई (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने कहा कि एक्शन फिल्म की तैयारी हर गुजरते साल, महीने और दिन के साथ और अधिक चुनौतीपूर्ण होती जा रही है। उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को उन फिल्मों में शुमार किया, जिसके लिए उन्हें शारीरिक पहलू पर सबसे ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है।
सलमान ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ फेम निर्देशक अपूर्व लाखिया की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में अपने किरदार की तैयारियों में जीजान से जुटे हुए हैं।
यह बहुप्रतीक्षित फिल्म भारत और चीन के बीच 2020 में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हुए संघर्ष पर आधारित है।
सलमान ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ बातचीत में कहा, ‘‘यह (एक्शन फिल्म की तैयारी) शारीरिक रूप से बहुत चुनौतीपूर्ण है। हर साल, हर महीने, हर दिन यह और अधिक कठिन होती जा रही है। मुझे अब तैयारी के लिए अधिक समय देना होगा। पहले मैं एक या दो हफ्ते में तैयारी कर लेता था, अब मुझे काफी शारीरिक मेहनत करनी पड़ रही है। इस फिल्म के लिए यह सब जरूरी है।’’
सलमान इस साल दिसंबर में 60 वर्ष के हो जाएंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘उदाहरण के लिए ‘सिकंदर’ में एक्शन अलग था, किरदार अलग था। लेकिन यह फिल्म (बैटल ऑफ गलवान) शारीरिक पहलू पर अधिक मेहनत करने की मांग करती है। इसके अलावा, लद्दाख में ऊंचे स्थानों पर और ठंडे पानी में शूटिंग करना (एक और चुनौती है)।’’
अभिनेता ने बताया कि परियोजना से जुड़ी टीम इस महीने के अंत में शूटिंग के लिए लद्दाख रवाना होगी।
उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं फिल्म के लिए अपनी सहमति दे रहा था, तो मुझे लगा कि यह कमाल की है, लेकिन यह एक बहुत ही मुश्किल फिल्म है। मुझे लद्दाख में 20 दिन काम करना है और फिर सात से आठ दिन ठंडे पानी में शूटिंग करनी है। हम इसी महीने शूटिंग शुरू करेंगे।’’
निर्माताओं के मुताबिक, यह फिल्म भारत की सबसे भीषण लड़ाइयों में से एक पर आधारित है, जो समुद्र तल से 15,000 फुट की ऊंचाई पर बिना एक भी गोली चलाए लड़ी गई थी।
जून 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़पों में भारतीय सेना के 20 जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी, जो दशकों में भारत और चीन के बीच सबसे गंभीर सैन्य संघर्ष था।
सलमान ने बताया कि ‘बैटल ऑफ गलवान’ उनकी पिछली कुछ फिल्मों की तरह ईद पर रिलीज नहीं होगी, बल्कि यह अगले साल जनवरी में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
उन्होंने पुष्टि की कि 2015 में प्रदर्शित उनकी सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल पर काम किया जा रहा है।
बृहस्पतिवार को रिलीज के 10 साल पूरी करने वाली ‘बजरंगी भाईजान’ का जिक्र करते हुए सलमान ने कहा, ‘‘मुझे यह फिल्म बहुत पसंद आई थी। इसका (सीक्वल) विषय और भावनात्मक पक्ष लगभग वही होगा, लेकिन यह एक अलग फिल्म होगी।’’
कबीर खान के निर्देशन में बनी ‘बजरंगी भाईजान’ भगवान हनुमान के एक भक्त के बारे में थी, जो पाकिस्तान की एक मूक लड़की को उसके परिवार से मिलाने के लिए सीमा पार मिशन पर निकलता है।
साइकिल और मोटरसाइकिल चलाने के शौकीन सलमान ने इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (आईएसआरएल) के दूसरे सीजन के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन से इतर ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत की। वह आईएसआरएल के ब्रांड एंबेसडर भी हैं।
सलमान ने कहा, ‘‘मैं हमेशा से ही साइकिल चलाने का शौकीन रहा हूं। साइकिल से लेकर मोटरसाइकिल तक, मुझे सब पसंद हैं। हालांकि, अब मुझे साइकिल चलाने का ज्यादा मौका नहीं मिलता।’’
उन्होंने अपने प्रशंसकों को सड़कों पर ‘बाइक रेस’ लगाने के प्रति आगाह किया।
भाषा पारुल सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.