scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमखेलविश्व कप में अभी समय है, एक बार में एक मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं: दीप्ति शर्मा

विश्व कप में अभी समय है, एक बार में एक मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं: दीप्ति शर्मा

Text Size:

साउथम्पटन, 17 जुलाई (भाषा) अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का मानना है कि जहां तक आगामी महिला एकदिवसीय विश्व कप की तैयारियों का सवाल है तो भारतीय टीम सही राह पर है लेकिन उन्होंने कहा कि अभी इस टूर्नामेंट के आयोजन में दो महीने का समय है और फिलहाल टीम का ध्यान इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला पर केंद्रित है।

दीप्ति ने इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को यहां खेले गए पहले वनडे में नाबाद 62 रन बनाकर भारत की चार विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई। भारतीय टीम महिला वनडे विश्व कप से पहले 14 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्वदेश में वनडे श्रृंखला खेलेगी। विश्व कप 30 सितंबर से खेला जाएगा जिसमें भारतीय टीम का पहला मैच श्रीलंका से होगा।

दीप्ति ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘जहां तक विश्व कप के लिए तैयारी का सवाल है तो हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हमने एक टीम के रूप में श्रीलंका और यहां अच्छा प्रदर्शन किया है। विश्व कप में अभी समय है और अभी हम एक बार में एक मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। ’’

उनका मानना है कि उनकी शांतचित्तता ने लक्ष्य को आसानी से हासिल करने में मदद की और जेमिमा रोड्रिग्स के साथ उनकी 90 रन की साझेदारी महत्वपूर्ण साबित हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं जानती हूं कि मैं शांत रहकर पूरे धैर्य के साथ पारी आगे बढ़ा सकती हूं। यह (रोड्रिग्स के साथ साझेदारी) हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ था। जब मैं जेमी (रोड्रिग्स का उपनाम) के साथ बल्लेबाजी कर रही थी तो हमने साझेदारी निभाने और प्रति ओवर 5–6 रन बनाने पर ध्यान दिया और इसमें हम सफल रहे।’’

भाषा

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments